45 Views
कोकराझार, 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र कोकराझार जिले मे सुरक्षा के पुखते इतज़ामद किये गए है वही जिले के बिभिन्न इलाके मे तलासी अभ्यान चलाया जा रहा है।किसी तरह के कोकराझार जिले मे अप्रितीकर घटना न हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन जगह जगह अभ्यान चला रही है वही आरपीफ के नेतृत्व मे कोकराझार, फकीराग्राम और गोसाईगाँव रेलवे स्टेशन मे आरपीफ जिआरपी संयुक्त रूप से तलासी अभ्यान चला रही है वही रेलवे टेक और रेलवे ट्रेन मे भी तलासी अभ्यान चलाया जा रहा है।