स्वरूप देव के निधन पर दूधपातिल के लोग शोकाकुल

0
614
स्वरूप देव के निधन पर दूधपातिल के लोग शोकाकुल

समाजसेवी स्वरूप देव के निधन पर बराक डेवलपमेंट सोसाइटी तथा दूधपातिल के लोग शोकमग्न हो गए। बराक डेवलपमेंट सोसाइटी तथा दूधपातिल के लोगो ने उनके चिकित्सा केंद्र के निकट दीप जलाकर, मोज्ञबत्ती जला कर मौन रखते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस कार्यक्रम में उपस्थित थे सोसाइटी के सचिव चिरंजीत देवनाथ, ग्राम पंचायत के उपसभापति सुभाष देवनाथ तथा स्थानीय श्रीनिवास काजल, बापन, परिमल, अभिजीत आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here