समाजसेवी स्वरूप देव के निधन पर बराक डेवलपमेंट सोसाइटी तथा दूधपातिल के लोग शोकमग्न हो गए। बराक डेवलपमेंट सोसाइटी तथा दूधपातिल के लोगो ने उनके चिकित्सा केंद्र के निकट दीप जलाकर, मोज्ञबत्ती जला कर मौन रखते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस कार्यक्रम में उपस्थित थे सोसाइटी के सचिव चिरंजीत देवनाथ, ग्राम पंचायत के उपसभापति सुभाष देवनाथ तथा स्थानीय श्रीनिवास काजल, बापन, परिमल, अभिजीत आदि शामिल थे।