74 Views
कोकराझार , 20 जून । कोकराझार जिले के शक्तिआसर्म हायर सेकंडरी विद्यालय में आज स्वामी जोगानंदा गिरी की प्रतिमूर्ति स्थान का अधारसिला ओर शक्तिआसर्म हायर सेकंडरी विद्यालय की गेट का अधारसीला आज स्थान किया गया ।आज कोकराझार जिले के शक्तिआसर्म हायर सेकंडरी विद्यालय में आज स्वामी जोगानंदा गिरी की प्रतिमूर्ति स्थान का अधारसिला ओर शक्तिआसर्म हायर सेकंडरी विद्यालय की गेट का अधारसीला आरएसएस के राजिक प्रचारक दिलीप आर्जल ने किया इस कार्यक्रम में शक्तिआसर्म हायर सेकंडरी के प्राचार्य लखन चंद्र दास , के ए सी के कार्यकारी सदस्य परमेश्वर बर्मन, जीबेश बर्मन , साथ ही मंटू दे , राहुल नारजरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।