स्व. राम इकबाल सिंह की पुण्यतिथि पर डॉ. रंजन सिंह ने गरीबों में बांटा कम्बल

0
496
स्व. राम इकबाल सिंह की पुण्यतिथि पर डॉ. रंजन सिंह ने गरीबों में बांटा कम्बल

प्रे.सं.शिलचर, 16 जनवरी: करीमगंज जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी, ठीकेदार व समाजसेवी स्वर्गीय राम इकबाल सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर आज जरुरतमंदों में कम्बल वितरण किया गया। आज शिलकुड़ी स्थित बरमबाबा मंदिर प्रांगण में आयोजित एक सभा के माध्यम से आर.ई.नरसिंह होम के एम.डी. डॉ. रंजन सिंह व उनकी धर्मपत्नी सरिता सिंह (शिक्षिका) ने अपने पिता स्वर्गीय राम इकबाल सिंह की पुण्यस्मृति में कुल 35 जरुरतमदों में कम्बल वितरण किया। इस अवसर पर डॉ. रंजन सिंह ने कहा कि आज मैं जो भी हूँ अपने पिता के चलते हूँ। आज उनकी याद में एक छोटा सा वितरण कार्य किया। अन्त में उन्होेंने कहा कि वे ईश्‍वर से यही प्रार्थना करते हैं कि उन्हें लोगों की सेवा करने के लिए सदैव शक्ति प्रदान करें। आगे भी समाजसेवा के लिए तत्पर रहूँगा। ज्ञात हो कि डॉ. रंजन सिंह एक परोपकारी चिकित्सक होने के साथ साथ समाजसेवा का कार्य हो अथवा दान पुण्य सभी में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। स्वभाव से हँसमुख व मिलनसार डॉ. रंजन सिंह चिकित्सा के क्षेत्र में भी जरुरतमंदों की अनवरत सहायता करने में कभी पीछे नहीं हटते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here