फॉलो करें

हमास-हिजबुल्ला के बाद जंग में यमन की एंट्री, विद्रोहियों ने इजराइल पर दागी मिसाइलें

212 Views

यरूशलम। इजराइल और हमास की जंग अब यहीं तक सीमित नहीं रहा. इजराइल के लिए कई मोर्चे एक साथ खुल गए हैं. हमास और हिजबुल्ला के बाद इस जंग में अब यमन की एंट्री हो गई है. हाउती विद्रोहियों ने यमन से इजराइल पर कई मिसाइलें दागी हैं. इजराइल पर यमन से कई ड्रोन से हमले किए गए. लाल सागर में मौजूद अमेरिकी युद्धपोत ने इजराइल की तरफ जा रहे मिसाइल और ड्रोन को मार गिराया. अमेरिकन नेवी ने इसका दावा किया है. इजराइल और हमास की जंग में अमेरिकन युद्धपोत भी शामिल हो गया है.

अमेरिकन नेवी ने बताया कि अमेरिकन युद्धपोत ने हाउती विद्रोहियों द्वारा दागे गए तीन मिसाइलों और कई ड्रोन को नष्ट कर दिया. इजराइल की सीमा से दूर किसी देश से किया गया यह पहला हमला है. बता दें कि हिजबुल्ला ने सीरिया, फिलिस्तीन और लेबनान से रॉकेट दागे हैं. यमन और इराक में शिया मिलिशिया ने धमकी दी है कि अगर अमेरिकी सैनिक युद्ध में हिस्सा लेते हैं तो वो भी चुप नहीं बैठेंगे. ऐसे में लग रहा है कि यह युद्ध लंबा खिंच सकता है.

इजराइल के ग्राउंड ऑपरेशन को चुनौती देते हुए हमास ने एक नया वीडियो जारी किया है. हमास का अल-कूद्स ब्रिगेड सुरंग के भीतर से निशाना लगाकर इजराइली सेना का इंतजार कर रही है. हमास ने इजराइल पर अगले 72 घंटे का खतरनाक प्लान बनाया है. हमास ने ऐलान किया है कि शुक्रवार को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग जुमे की नमाज के लिए अल-अक्सा मस्जिद पहुंचे और वहां सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष करें. फिलिस्तीन के लोग इजराइल के तमाम सीमाओं पर जाकर हमला करें. रविवार को दुनिया के तमाम देशों में विभिन्न शहरों में गाजा के लोगों के समर्थन में रैलियां निकालें.

बता दें कि इजराइल हमास जंग के बीच इराक के अमेरिकी बेस पर मिसाइल, रॉकेट और ड्रोन से हमला हुआ है. पेंटागन के मुताबिक, मिसाइल हमले के दौरान एक अमेरिकी सुरक्षा अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. 48 घंटे के भीतर इराक और सीरिया स्थित अमेरिकन बेस पर कई हमले हो चुके हैं. पेंटागन का मानना है कि इजराइल-हमास जंग की वजह से ये हमले हो रहे हैं.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल