फॉलो करें

हाइलाकांदी जिला में बराक हिंदी साहित्य समिति की ओर से विद्यार्थियो को पुस्तक वितरित किया गया।

86 Views

हिंदी दिवस के परिप्रेक्ष्य में बराक हिंदी साहित्य समिति की ओर से आज हाइलाकांदि जनपद के दो विद्यालयों अयोध्या राय मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा कैया पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के नौवीं एवं दशवीं कक्षा के १०० से ऊपर विद्यार्थियो को आधुनिक हिंदी साहित्य के महान रचनाकार भारतेन्दु हरिश्चंद्र के भारत दुर्दशा, अंधेर नगरी तथा हिंदी के प्रख्यात नाटककार, उपन्यासकार जयशंकर प्रसाद के स्कन्दगुप्त पुस्तकें वितरित किया गया। साथ ही विद्यार्थियों को कुछ अन्य ज्ञानवर्धक पुस्तक भी दिया गया। आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित थे बराक हिंदी साहित्य समिति के अध्यक्ष परमेश्वर लाल काबरा, सक्रिय सदस्य अनंतलाल कुर्मी एवं समिति के आजीवन सदस्य राजन कुँवर। इस प्रकार समिति की ओर से उत्तरगामी प्रत्येक वर्षों में हिंदी साहित्य से संबंधित पुस्तकें वितरित किया जायेगा। दोनो विद्यालयो के आचार्य एवं आचार्या भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

फकीराग्राम मुंसिपल बोर्ड मे जनतायो का भीड़, फकीराग्राम मुंसिपल बोर्ड पीएमवाई और एनयुएलएम आदि आँचनी (योजना ) रूपान नहीं कर सकता – फकीराग्राम मुंसिपल बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार शर्मा

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल