हाइलाकांदी रवीन्द्र भवन में ऋणमेला  आयोजित

0
127

शंकरी चौधुरी, हाइलाकांदी, 3 दिसंबर: असम राज्य ग्रामीण जीविका मिशन के तहत हाइलाकांदी जिला मिशन मैनेजमेंट यूनिट के व्यवस्थापना से शुक्रवार को स्थानीय रवीन्द्र भवन में एक ऋणमेला का आयोजन किया गया। हाइलाकांदी जिला उपायुक्त रोहन कुमार झा के अध्यक्षता में आयोजित ऋणमेला में जिले के 265 स्वयं सहायता समूहों को चार करोड़ पचान्नव्वइ लाख रुपये का ऋण दिया गया है। इस दिन प्रदीप प्रज्ज्वलन कर ऋणमेला का शुभारंभ किया जिला उपायुक्त रोहन कुमार झा, जिला परिषद सीईओ जयदीप शुक्ला, विधायक जाकिर हुसैन लस्कर, हेमकृष्ण बरा, जिला परिषद सभापति फरहाना खानम चौधुरी ने।

शुरुआत में स्वागत करते हुए जिला परिषद के सीईओ जयदीप शुक्ला ने मेला के आयोजन का उद्देश्य व्याख्या की। सभा को संबोधित करते हुए जिला उपायुक्त रोहन कुमार झा ने महिला स्वयं सहायता समूह से ऋण राशि का सदुपयोग कर आत्मनिर्भर बनने का आग्रह किया।उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूह को ऋण मंजूर करने के लिए विभिन्न बैंकों का धन्यवाद किया। उन्होंने आगे कहा कि अब से हर दो माह में ऋण मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा असम राज्य ग्रामीण जीविका मिशन के राज्य अधिकारी हेमकृष्ण बरा, हाइलाकांदी के विधायक जाकिर हुसैन लश्कर, एएसआरएलएम के डीपीएम सौमित्र दे प्रमुख ने संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here