37 Views
होजाई, शंकर देव नगर, अगस्त 23,2024:-
खाद्य की तलाश में जंगलों से निकलकर आए दिन जंगल के निकटवर्ती गांवों में हाथियों के झुंड के निकलने की सूचना आए दिन कहीं ना कहीं से मिलती रहती है। होजाई जिले के गोसाई गांव में जंगली हाथी ने तांडव मचाया। हाथी ने गोसाईगांव के श्री श्री शंकरदेव प्राथमिक विद्यालय के नवनिर्मित पक्की दीवाल, खिड़की, डेक्स बेंच को नुकसान पहुंचा और विद्यालय में पड़े चावल और रसोई घर को भी नुकसान पहुंचाया। प्राप्त सूचना के अनुसार विगत पांच दिनों से जंगली हाथियों ने विद्यालय में तांडव मचा रखा है इस कारण स्थानीय विद्यालय के छात्र दहशत में है। उक्त बात विद्यालय के प्रधान शिक्षक निपु मनी पाठक ने बताया। स्थानीय लोगों में भी संत्रास व्याप्त है।