56 Views
सिंगला के अयोध्या राय मेमोरियल हाई स्कूल में 40 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को योगा कराया गया।
हिंदी भाषी युवा मंच के तरफ से सिंगला चाय बागान में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस। हिंदी भाषी युवा मंच के हाइलाकादी जिले के महासचिव विकास राय के द्वारा कराया गया योग। योग के बारे में जानकारी भी दी गई।