Follow Us

हिंदू युवा परिषद कछार जिला समिति और महिला समिति का हुआ गठन

1 Views
सिलचर, 4 जुलाई। हिंदू हितों की रक्षा और हिंदू समुदाय के हित में काम करने के उद्देश्य से सिलचर में हिंदू युवा परिषद कछार जिला समिति और परिषद की महिला कछार जिला समिति का गठन किया गया। खासकर जब विभिन्न कारणों से हिंदू हितों को खतरा हो, तो हिंदू युवा परिषद समस्या को हल करने के लिए खड़ी होगी। हिंदू युवा परिषद का गठन योजनाबद्ध तरीके से सामाजिक कार्य करने के लिए किया गया है।  रविवार को सिलचर उल्लासकार दत्त सरनी स्थित गणेश होटल में हिंदू युवा परिषद के कछार जिले के प्रभारी नबारुन दत्त द्वारा आयोजित हिंदू युवा परिषद की बैठक में यह जानकारी दी गई। उस बैठक में प्रभारी नबारुन दत्त ने हिन्दू युवा परिषद को अध्यक्ष के रूप में प्रणब नाथ और महासचिव देबाशीष रॉय को काछार जिला समिति के लिए नियुक्ति की घोषणा किया। उसी बैठक में कछार जिला महिला समिति के अध्यक्षा के रूप में निवेदिता दे चौधरी और महासचिव के रूप में काकली दे पाल को नियुक्ति की जानकारी प्रदान किया गया। मुलत: हिंदू युवा परिषद के केंद्रीय कमिटी के अध्यक्ष पल्लब शईकिया के मजबूत नेतृत्व और कछार जिले के प्रभारी नबारुन दत्त के आन्तरिक प्रयासों के चलते यह संगठन हिंदू समाज की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस संबंध में सभी स्तर के नागरिकों का सहयोग कामना किया है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल