फॉलो करें

हिमाचल के 15 शहरों का पारा सामान्य से नीचे, कुकुमसेरी सबसे ठंडा

62 Views

शिमला, 20 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में धूप खिलने से दिन में मौसम खुशगवार बना हुआ है, लेकिन न्यूनतम तापमान में आ रही गिरावट से रातें सर्द होती जा रही हैं। विशेष बात यह है कि पर्वतीय क्षेत्रों में प्रचंड ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शिमला, मनाली और पालमपुर सहित राज्य के 15 शहरों का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया है। लाहौल-स्पीति जिले के कई स्थानों पर पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है। ऐसे में यहां प्राकृतिक जलस्त्रोत जमने शुरू हो गए हैं।

लाहौल-स्पीति जिले के कुकुमसेरी और केलांग में पारा माइनस में बना हुआ है। कुकुमसेरी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान -0.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा। इसी तरह जिला मुख्यालय केलांग में न्यूनतम तापमान – 0.1 डिग्री सेल्सियस रहा। अन्य शहरों की बात करें तो शिमला में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.6 डिग्री कम है। सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री, भुंतर में 7.5, कल्पा में 2, धर्मशाला में 12.2, उना में 11.7, नाहन में 15.3, पालमपुर में 9 डिग्री, सोलन में 8.8 डिग्री, मनाली में 5.1 डिग्री, कांगड़ा में 10.4 डिग्री, मंडी में 9.7 डिग्री, बिलासपुर में 15.3 डिग्री, चंबा में 10.4 डिग्री, डल्हौजी में 8.7 डिग्री, जुब्बड़हटटी में 12 डिग्री, कुफरी में 7.9 डिग्री, नारकंडा में 6, रिकांगपिओ में 5.8 डिग्री, सियोबाग में 6.6 डिग्री, धौलाकूआं में 13.2 डिग्री, बरठीं में 14.1, समधो में 2.3 डिग्री, मशोबरा में 8.9 डिग्री, पांवटा साहिब में 18 डिग्री, सराहन में 7 और देहरा गोपीपुर में 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान मौसम साफ बना रहेगा। 22 और 23 अक्टूबर को मौसम के तेवर बदलेंगे। इस दौरान मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ वर्षा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आएगा और इससे तापमान में गिरावट आने से ठंड का प्रकोप और तेज होगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल