फॉलो करें

हिमाचल प्रदेश में फिर फटा बादल, अब तक 13 की मौत, कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

31 Views

नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश लगातार जारी है. बारिश के चलते लगातार लोगों की जान भी जा रही है. इस बार श्रीखंड के पास स्थित समेज और बागी ब्रिज के पास बुधवार रात को बादल फटा है. इस घटना में 45 लोग बह गए थे जिसमें से 13 लोगों की मौत हो गई है. बाढ़ प्रभावित इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम मौजूद है और मुश्किल परिस्थितियों में भी लोगों को निकालने का काम जारी है. इस साल भारी बारिश और बाढ़ के अलावा बादल फटने की कई घटनाओं के चलते हिमाचल प्रदेश के मूलभूत ढांचों को काफी नुकसान पहुंचा है. तमाम सड़कें बह गई हैं और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

कमांडर बलजिंदर सिंह ने कहा कि इस साल हिमाचल प्रदेश में भेजी गई टीमों को पूरी तरह से तैयार करके भेजा गया है. वे रेस्क्यू ऑपरेशन को बिना देरी के अंजाम देने में सक्षम हैं. उन्होंने बताया कि समेज में हुई बादल फटने की घटना बेहद भयानक है. अभी तक 13 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं और बाकियों की तलाश जारी है. आशंका जताई जा रही है कि यह संख्या अभी और बढ़ सकती है.

बलजिंदर सिंह ने आगे कहा, ‘4 शव पहले ही मिल गए थे और 10 लोग लापता था. हमने 9 और लोगों के शव बरामद कर लिए हैं. एक अभी भी लापता है और उसकी तलाश की जा रही है.’ वहीं, मौसम विभाग का अनुमान था कि 7 अगस्त को पूरे हिमाचल में जोरदार बारिश होने वाली है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलर्ट भी जारी किया था.

मौसम विभाग के अधिकारी कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि जोगिंदर नगर में 24 घंटे में 110 mm बारिश हुई है जो कि काफी ज्यादा है. इसके अलावा, सिरमौर में भी खूब बारिश हुई है. प्रदेश के बाकी इलाकों में सामान्य बारिश हुई है. मौसम विभाग ने बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा और मंडी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल