हैदराबाद में संपन्न कराटे प्रतियोगिता में असम से गए दल ने हासिल किए कई पदक

0
84
हैदराबाद में संपन्न कराटे प्रतियोगिता में असम से गए दल ने हासिल किए कई पदक
दुमदुमा: हैदराबाद में संपन्न अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में तिनसुकिया ज़िले से गए दल ने अपनी सफलता का झंडा बुलंद करते हुए कई स्वर्ण पदकों के साथ रजत एवं कांस्य पदक जीत कर पूरे राज्य सहित जिले का नाम रोशन किया है । ग्लोबल सटोकन कराटे डु, असम के बैनर तले कोच समेत दस सदस्यीय दल ने हिस्सा लिया था । हैदराबाद में बीते 17 दिसंबर से तीन दिवसीय ग्लोबल सुटकन कराटे इंडिया द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में उज्जवल सैकिया ने दो स्वर्ण पदक, ब्रतिन दास ( एक स्वर्ण ), मोनालिसा नेवार ( एक स्वर्ण, एक रजत ), मानसी सैकिया ( दो कांस्य ), पूजा बरगोहांई ( एक स्वर्ण एक रजत ), सुश्मिता मोरान ( एक स्वर्ण ), इमरान अली ( एक स्वर्ण ), रूबुल दास ( एक स्वर्ण ) हासिल कर असम एवं विशेष कर तिनसुकिया जिला का नाम रोशन किया है। उक्त दल मुख्य प्रशिक्षक मृदुल गोगोई के नेतृत्व में प्रतियोगिता में भाग लेने हैदराबाद गया था। अपनी विलक्षण प्रतिभा दर्शाने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने के लिए ग्लोबल कराटे डु असम के अध्यक्ष नवीन सैकिया की अध्यक्षता में दुमदुमा प्रेस क्लब में बीते रविवार को एक विशेष संक्षिप्त समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उक्त कराटे एसोसिएशन के राज्यिक कोषाध्यक्ष अक्षय हंडिकय, तिनसुकिया जिला समिति के अध्यक्ष ज्योतिमनी मोरान, उपाध्यक्ष जया गोगोई एवं वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गोयल ने समारोह को संबोधित करते हुए खिलाड़ियों की होसला अफजाई की एवं खिलाड़ियों को अभिनन्दन पत्र एवं फुलाम गामोच्छा प्रदान कर सम्मानित किया । समारोह का संचालन कराटे एसोसिएशन के जिला सचिव मृदुल गोगोई ने किया । इस अवसर पर असम राइफल्स में चयनित होने पर एसोसिएशन की तृष्णा सोनोवाल को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया । उक्त जानकारी एसोसिएशन की तिनसुकिया जिला समिति के सह सचिव इमरान अली द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में दी गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here