होजाई में होगा भूपेन हजारिका का ९५वाँ जन्म दिवस का आयोजन

0
112
होजाई जिले के शंकरदेव नगर में स्थित श्रीमंत् शंकरदेव कृष्टि विकास केंद्र में भूपेन हजारिका का ९५ वाँ जन्म दिवस का तैयारी सम्पूर्ण हो गई है। गौरतलब है कि श्रीमंत् शंकरदेव कृष्टि विकास केंद्र प्रांगण में ८ सितंबर को भारतरत्न भूपेन हजारिका का ९५वाँ जन्म दिवस पालन किया जायेगा । महासचिव गजेन हज़ारिका ने निर्देश दिया है। आगामी ८ सितंबर के सुबह भारतरत्न भूपेन हजारिका का ९५वाँ जन्म दिवस पालन के उपलक्ष्य में भारतरत्न भूपेन हजारिका के प्रतिमूर्ति के समक्ष ९५ दीप प्रज्वलित करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में होजाई जिला के उपायुक्त अनुपम चौधरी को आमंत्रित किया गया हैं। साथ ही जिले के कई लोगों को भी आमंत्रित किया गया हैं। उक्त दिन जिले के कई सम्प्रदाय के सांस्कृतिक का झलक प्रदर्शित किया जायेगा। विशिष्ठ कंठशिल्पी भूपेन दास के संगीतानुष्ठान के उपान्तर भूपेन हजारिका के कालजयी गीत समवेत कंठ में परिवेषण बिंदिया कौर के नेतृत्व स्थनीय शिल्पी दल।भारतरत्न भूपेन हजारिका के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक अनुष्ठान ने इसबार से समव्वयन और संहति नाम से पुरस्कार दो विशिष्ठ व्यक्ति को प्रदान करने के लिए अनुष्ठान ने सिद्धान्त लिया है। मुख्य अतिथि द्वारा प्रशांति पत्र, स्मारक, अंगवस्त्र आदि पुरस्कार वितरण किया जायेगा। साथ ही उक्त दिन छेत्र के सभी सांस्कृतिकप्रेमियों को हिस्सा लेने के लिए अनुष्ठान के आयोजक मंडली ने सादर आमंत्रित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here