फॉलो करें

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर उज्जीवन स्पास्टिक सोसाइटी में विविध कार्यक्रम, अतिथियों ने की सराहना

18 Views
सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किए गए संजीव सिंह
शिलचर, 03 दिसंबर। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर उज्जीवन स्पास्टिक सोसाइटी द्वारा इंडिया क्लब स्थित कार्यालय परिसर में भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में क्षेत्र के अनेक प्रतिष्ठित साहित्यकार, शिक्षाविद् एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध कवि, साहित्यकार एवं पत्रकार अतिन दास, डॉ. सुजीत नंदी पुरकायस्थ, प्राध्यापिका बंदना आचार्य, तथा कवि-साहित्यकार कस्तूरी होम चौधरी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
रोटरी क्लब की ओर से फखरुल आलम मजूमदार, रणदीप बोस और देवश्री पाल चौधरी सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।
सक्षम बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से जीता दिल
विश्व सक्षम दिवस पर सक्षम छात्र-छात्राओं ने गीत, नृत्य, आवृत्ति और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। बच्चों की आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुतियों ने सभागार में उत्साह का वातावरण पैदा कर दिया।
सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किए गए संजीव सिंह
बराक घाटी के 33 सक्षम छात्र-छात्राओं को पिछले 15 वर्षों से नियमित आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए बराक बार्ता के कर्णधार संजीव सिंह को उज्जीवन स्पास्टिक सोसाइटी की ओर से उत्तरीय और पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया।
संगठन ने उनके सतत योगदान को समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।
सरकारी सहायता में कमी पर चिंता व्यक्त
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने राज्य और केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों के प्रति उदासीनता पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आज भी अनेक सक्षम छात्र-छात्रा सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं।
संगठन की ओर से दोला देब और अन्य पदाधिकारियों ने दिव्यांग विद्यार्थियों को सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं एवं लाभों का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित कराने की मांग की।
30 वर्षों से निरंतर सेवा
उज्जीवन स्पास्टिक सोसाइटी पिछले तीन दशकों से सक्षम बच्चों के समग्र विकास के लिए शिक्षा, प्रशिक्षण और सामाजिक सहयोग के विविध कार्यक्रम चला रही है। इसके बावजूद संगठन को सरकारी स्तर पर अपेक्षित सहायता नहीं मिल पा रही है।
फिर भी संगठन के पदाधिकारियों और सक्षम विद्यार्थियों के चेहरों पर कार्यक्रम के दौरान उत्साह और खुशी साफ दिखाई दे रही थी, जो उनकी सकारात्मक सोच और सेवाभाव का प्रतीक है।
कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और उपस्थित सभी अतिथियों ने संगठन की सेवाओं की सराहना करते हुए भविष्य में और अधिक सहयोग का आश्वासन दिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल