73 Views
शिलचर- अग्रवाल जाग्रति मंच की नयी कार्यकारिणी बनते ही गरीब परिवार को मां के श्राद्ध के लिए खाद्यान्न एवं अन्य समान देकर श्रीगणेश किया। वृद्ध दंपति आनंदी देवी भगवती प्रसाद कनोई को उनकी शादी की सालगिरह पर अग्रवाल जाग्रति मंच की अध्यक्ष हीरा अग्रवाल के नेतृत्व में महिलाओं ने उनके निवास पर जाकर केक काटकर तथा गुलदस्ता देकर प्रणाम करते हुए स्वस्थ जीवन की कामना की। वृद्ध दंपति ने खुशी जताते हुए आशीर्वाद देते हुए सभी को वात्सल्य जलपान कराया। बहू रुचिका एवं मधू के साथ नातियों ने करबद्ध आभार व्यक्त किया। उपाध्यक्ष सबीता चमङिया मोहिनी अग्रवाल तथा अन्य महिला भी उपस्थित थी। जनसंपर्क अधिकारी बबीता अग्रवाल ने बताया कि भविष्य में जनसेवा के साथ ऐसे सामाजिक काम करेंगे। अध्यक्ष ने कहा कि साठ साल से अधिक शादी की सालगिरह मनाने का जिन्हें शौभाग्य मिला है उनके साथ हमें समय निकाल कर सामाजिक धार्मिक एवं ग्रहस्थी का अनुभव साझा करना चाहिए।