फॉलो करें

अजादी का अमृत महोत्सव दुमदुमा में आयोजित

56 Views
देश की स्वाधीनता के पच्चहत्तर वर्ष पूरे होने पर पूरा राष्ट्र ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का पालन कर रहा है । इसी कड़ी में भारत सरकार के युवा कल्याण एवं खेल विकास मंत्रालय के अधीन नेहरू युवा केंद्र की तिनसुकिया समिति द्वारा दुमदुमा में शनिवार को एक फ्रीडम दौड़ का आयोजन किया गया । आजादी का अमृत महोत्सव नामकरण के साथ ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ के आयोजन में तिनसुकिया जिला के सात उन्नयन खण्डों से प्राय: एक सौ युवाओं ने इसमें सक्रियता के साथ हिस्सा लिया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि दुमदुमा से विधायक युवा नेता रूपेश ग्वाला ने दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रदान की, श्री ग्वाला ने युवाओं को देश के प्रति जवाबदेह बनने का आह्वान किया । श्री ग्वाला ने युवाओं से देश का एक सच्चे एवं अच्छे नागरिक बनने का आह्वान भी किया । समारोह के विशिष्ट अतिथि दुमदुमा प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गोयल ने युवाओं को अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने जा रही इस दौड़ मे बढ चढ़कर भाग लेने का अनुरोध किया । इसे प्रतियोगिता से जोड़ कर न करे बल्कि दौड़ की नजरिये से दौड़ करे। श्री गोयल ने अपने सम्बोधन में कहा कि ‘फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज’ इसी भावना के साथ आप इस दौड़ में शामिल होकर अपने आस-पड़ोस के युवाओं एवं आमजनों को भी दैनिक आधा घंटा व्ययायाम करने के लिए प्रेरित करें । जब हम स्वस्थ होंगे तभी हमारा देश भी तरक्की की नई ऊंचाई की ओर आगे बढ़ेगा । समारोह के एक अन्य विशिष्ट अतिथि दुमदुमा के अग्रणी युवा पत्रकार अभिजीत खाटनियार ने भी अपने सम्बोधन में युवाओं को जागरूक बनाने के लिए शिक्षा के साथ-साथ दैनिक ब्यायाम करने का अनुरोध किया।अपने शरीर को स्वस्थ रखने को कहा । दुमदुमा नगर खेल मैदान से प्रारंभ उक्त दौड़ रूपाई, तपोबन, वन अधिकारी कार्यालय के सामने से होते हुए प्राय: छह किमी का सफर तय कर पुनः प्रारंभ स्थल पर समाप्त हुई । इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र, तिनसुकिया के अधिकारी कमलापति सैकिया, मुकुंद बोरा, बिरूष सोनोवाल इत्यादि दौड़ को सफल बनाने में व्यस्त दिखे । दुमदुमा नगर खेल मैदान से इसी दिन एनसीसी कैडेट्स के दल ने भी आजादी का अमृत महोत्सव का पालन करते हुए, एक मिनी मैराथन का आयोजन किया । दौड़ के समापन के बाद प्रशंसा पत्र प्रदान युवा केंद्र के अधिकारी कमलापति सईकिया, मुकुंद बोरा, विरुष सोनवाल, वरिष्ठ पत्रकार अभिजीत खटिनीयार तथा वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गोयल ने किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल