96 Views
शिलचर- धर्मपरायण लीला देवी राजेश कुमार गुलगुलिया ने अरिहंत अपार्टमेंट में हनुमान मंदिर के साथ ओर भी मंदिरों का निर्माण करवाया तभी से हर साल पूरे दिन बङे पैमाने पर हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। रविवार सुबह पंडित विजय शंकर पांडेय एवं सहायक पंडित अजीत चौबे ने मुख्य यजमान मालती बसंत सिपानी को यज्ञ हवन करवाया उनके साथ अनेक जोङों ने आहुति प्रदान की। राजेश गुलगुलिया ने बताया कि तीन सवामणी चढाई गयी। शाम को पंडित विजय शंकर पांडेय गोरधन डागा ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया जिसमें भक्तों ने हिस्सा लिया। भजन संध्या का शुभारंभ परिवेश बोथरा एवं राहुल हिरावत ने गणेश वंदना के साथ भजन सुनाये। गोहाटी से पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक रमेश दाधीच ने हनुमान जी के साथ विभिन्न देवी देवताओं के भजन सुनाकर श्रोताओं को झुमायमान कर दिया। भंयकर बारीश एवं तुफान के कारण आमंत्रित भक्त गण कम आने से मात्र लगभग 450 भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। बचे प्रसाद एवं भोजन को जरूरत मंद लोगों में वितरित किया गया।