असम प्रदेश यादव महासभा का प्रतिनिधिमंडल शहीद बीएसएफ जवान राजेश ग्वाला के परिजनों से मिला, दी श्रद्धांजलि
असम प्रदेश यादव महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल हाल ही में सड़क दुर्घटना में वीरगति को प्राप्त हुए बीएसएफ जवान स्वर्गीय राजेश ग्वाला के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करने चेरागी (श्रीभूमि जिला) स्थित उनके आवास पहुँचा।
स्वर्गीय राजेश ग्वाला, पिता – श्री राधा किशन ग्वाला, माता – श्रीमती शांति ग्वाला, पत्नी – श्रीमती आरती ग्वाला तथा सुपुत्री – सुश्री राजश्री ग्वाला को छोड़कर चले गए। जवान के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
प्रतिनिधिमंडल ने शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दी और महासभा की ओर से संवेदना पत्र सौंपा। इस अवसर पर मौजूद नेताओं ने कहा कि राजेश ग्वाला की शहादत को सदैव याद रखा जाएगा और परिवार को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में विद्या सागर यादव, रामाकांत यादव, मुन्ना लाल यादव, संजीव यादव, सागर यादव, रामविलास यादव, रतन ग्वाला, शिव चरण ग्वाला, श्याम नारायण यादव, लालन प्रसाद ग्वाला सहित कई अन्य सदस्य शामिल थे।
सभी ने दिवंगत जवान की आत्मा की शांति एवं परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।





















