फॉलो करें

असम में कोरोना के 3,390 नये मरीज, चार की मौत 876 मरीज हुए स्वस्थ

62 Views
गुवाहाटी, 15 जनवरी (हि.स.)। असम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। आज फिर से तीन हजार से अधिक नये कोरोना के मरीज सामने आए हैं। राज्य में कोरोना का हॉटस्पाट कामरूप (मेट्रो) जिला बना हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार की रात को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में 3,390 नये कोरोना के मरीज सामने आए हैं। सबसे अधिक मरीज कामरूप (मेट्रो) जिला में 919, कछार में 236, जोरहाट में 217 और तिनसुकिया में 206 नये मरीज सामने आए हैं। राज्य में सकारात्मकता दर 9.87 प्रतिशत दर्ज हुई है।

राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या छह लाख 44 हजार 26 पहुंच गयी है, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या छह लाख 18 हजार 701 हो गयी है। आज कुल 876 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 96.07 प्रतिशत दर्ज हुई है। लगातार रिकवरी रेट में गिरावट दिखाई दे रही है।

इसके अलावा राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 17,777 पहुंच गयी है।
राज्य में अब तक छह हजार 201 मरीजों की मौत हुई है। आज राज्य में चार मरीजों की मौत हुई है। डिब्रूगढ़ में एक, गोलाघाट में एक, जोरहाट में एक और कामरूप (ग्रामीण) जिला में एक मरीज की मौत हुई है।

राज्य में कुल दो करोड़ 71 लाख 48 हजार 814 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। शनिवार के दिन कुल 34,355 लोगों की जांच की गयी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल