रितेश नुनीया, शिलचर 20 मार्च। असम रायफल्स के तत्वाबधान में आपरेशन सद्भावना के अन्तर्गत असम और मणिपुर के स्कुली बच्चो ने गुवाहाटी, तेजपुर और शिलांग का दौरा कर भारत के विविधताओ में एकता का दृश्य का अवलोकन किया। असम रायफल के आपरेशन सद्भावना के इस भ्रमण अभियान में श्रीकोना के सेम्पोल स्कुल और मणिपुर के सेमजोन और होली किंगडोम स्कुल के बच्चो ने हिस्सा लिया। गत 12 मार्च से 20 फरवरी तक यह भ्रमण अभियान चला। जिसमें 13 से 16 साल के बच्चो ने हिस्सा लिया। इस सन्दर्भ में सेम्पोल स्कुल श्रीकोना के शिक्षिका ने बताया कि सद्भावना भ्रमण के दौरान बच्चो को बहुत कुछ सीखने को मिला, बच्चों ने इस भ्रमण के दौरान जो कुछ सीखा है, बच्चो के भविष्य में काम आयेगा। बच्चो ने विभिन्न कला- संस्कृति और प्रकृति के विभिन्न बहुधा देखने को मिला है। वही बच्चों ने इस भ्रमण के बारे में अपने अनुभव को साझा किया। शिलांग भ्रमण के दौरान बच्चो नेईसुलुंग, एयरफोर्स और मिउजियम देखा, गुवाहाटी में चिड़ियाघर, साइंस मिउजियम, रिजिनल स्टेट मिउजियम और तेजपुर में अग्निगड़ आदि इलाके का दौरा किया।




















