हरियाणा. आम आदमी पार्टी हरियाणा में अकेले ही चुनाव लड़ेगी, इस आशय की घोषणा की पंजाब के सीएम भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह व डॉ संदीप पाठक ने चंडीगढ़ में एक पत्रवार्ता में दी है. भगवंत मान ने अपने बयान में कहा कि आम आदमी पार्टी आज एक राष्ट्रीय पार्टी है. दो राज्यों में हमारी सरकार है. गुजरात और गोवा में हमारे विधायक हैं. हमें पूरे देश के लोग पसंद कर रहे हैं. हरियाणा के लोगों को इस बात का गर्व है कि उनके यहां के अरविंद केजरीवाल दिल्ली जाकर चुनाव लड़ते हैं और पूरे देश की राजनीति को बदल देते हैं.
सीएम श्री मान ने आगे कहा कि हरियाणा के लोगों ने हमसे यहां चुनाव लडऩे की गुज़ारिश की और वह बदलाव चाहते हैं. हम आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव पूरी ताक़त से लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा की संस्कृति पंजाब और दिल्ली से काफ़ी मिलती-जुलती है. दोनों राज्यों से हरियाणा जुड़ा हुआ है. हमारी आपस में रिश्तेदारियां भी हैं. हम यहां पूरी मेहनत से और एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे. वहीं संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में पूरी मज़बूती के साथ लडऩे का फ़ैसला किया है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में किसानों, युवाओं पर लाठियां बरसाई गई हैं. हरियाणा को फिरौती का राज्य बना दिया है. हरियाणा के नौजवान गर्व के साथ सेना में भर्ती होते हैं और हंसते-हंसते अपनी शहादत देते हैं लेकिन अग्निवीर योजना लाकर उनका अपमान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों को आम आदमी पार्टी से उम्मीद है. हमने दिल्ली और पंजाब में काम करके दिखाया है. दिल्ली के काम की चर्चा पूरी दुनिया में होती है. हरियाणा के हाल को बदलने के लिए इस बार हरियाणा की जनता आम आदमी पार्टी को मौक़ा देगी और खट्टर.सैनी के इंजन को बदलेगी. आम आदमी पार्टी हरियाणा की सभी सीटों पर मज़बूती से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में ऐसा चुनाव लड़ेगी कि दुनिया देखेगी. ऐसा चुनाव ना कभी हरियाणा में लड़ा गया होगा और ना ही लड़ा जाएगा. हम यहां सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ेंगे. हम अब तक 6500 गांव में बदलाव जनसंवाद कर चुके हैं. इसमें जनता हमसे यही कह रही है कि कैसे भी बदलाव लेकर आइए. हरियाणा की जनता अपने बेटे केजरीवाल की तरफ़ बड़ी उम्मीद से देख रही है. आप नेता संदीप पाठक ने कहा जनता बदलाव चाहती है और आप बदलाव के लिए तैयार है. हम अपनी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे और इस बार नतीजे अच्छे होंगे.