यशवंत पांडे, शिलकुड़ी 22 जुलाई। शिलकुड़ी की जमीन पर महिला कॉलेज का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है । निविदा प्राप्त क्लास वन ठेकेदार निहारेंदु भट्टाचार्य वर्तमान में पूरे कार्य के प्रभारी हैं। शुक्रवार को निर्माणाधीन इस कार्य का निरीक्षण करनेअसम विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष अमीनुल हक लश्कर, पश्चिम सोनाई मंडल अध्यक्ष प्रदीप दास सहित अन्य भाजपा पदाधिकारियों के साथ महिला कॉलेज का दौरा किया। इस खबर को कवर करने के लिए पूर्व उपाध्यक्ष अमिनुल के साथ विभिन्न अखबारों के पत्रकार भी वहां गये। अगले दिन अखबार में शिलकुरी आवासीय महिला कॉलेज की जगह शिलडुबी लिख दिया गया, यह खबर अखबार में छपने के बाद शिलकुड़ी के नागरिकों ने सोनाई के पूर्व विधायक अमीनुल हक लश्कर पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने किस अधिकार से शिलकुड़ी महिला कॉलेज का नाम बदल कर अखबार में शिलडुबी लिख दिया। इस सन्दर्भ में शिलकुरी चाय बागान बेरोजगार युवा संघ के अध्यक्ष तथा




















