फॉलो करें

आवासीय महिला माडल कालेज का नाम शिलडुबी लिखने से शिलकुड़ी वासियों में क्षोभ

149 Views

यशवंत पांडे, शिलकुड़ी 22 जुलाई। शिलकुड़ी की जमीन पर महिला कॉलेज का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है । निविदा प्राप्त क्लास वन ठेकेदार निहारेंदु भट्टाचार्य वर्तमान में पूरे कार्य के प्रभारी हैं। शुक्रवार को निर्माणाधीन इस कार्य का निरीक्षण करनेअसम विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष अमीनुल हक लश्कर, पश्चिम सोनाई मंडल अध्यक्ष प्रदीप दास सहित अन्य भाजपा पदाधिकारियों के साथ महिला कॉलेज का दौरा किया। इस खबर को कवर करने के लिए पूर्व उपाध्यक्ष अमिनुल के साथ विभिन्न अखबारों के पत्रकार भी वहां गये। अगले दिन अखबार में शिलकुरी आवासीय महिला कॉलेज की जगह शिलडुबी लिख दिया गया, यह खबर अखबार में छपने के बाद शिलकुड़ी के नागरिकों ने सोनाई के पूर्व विधायक अमीनुल हक लश्कर पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने किस अधिकार से शिलकुड़ी महिला कॉलेज का नाम बदल कर अखबार में शिलडुबी लिख दिया। इस सन्दर्भ में शिलकुरी चाय बागान बेरोजगार युवा संघ के अध्यक्ष तथा

भोराखाई ग्राम पंचायत के पूर्व जीपी अध्यक्ष मनोज जयसवाल ने कहा कि इससे पहले इस मुद्दे पर सभी नागरिकों की उपस्थिति में शिलकुरी में पूर्व विधायक अमीनुल हक लश्कर के साथ एक बैठक हुई थी। तब पूर्व विधायक ने स्वीकार किया कि अगर शिलकुड़ी की जमीन पर आवासीय महिला कॉलेज बन रहा है तो शिलडुबी के नाम का सवाल ही नहीं उठता। लेकिन जब वह निर्माणाधीन महिला कॉलेज के काम का निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्होंने फिर से गलत संदेश फैलाया । जिसे शिलकुड़ीवासी किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे। मनोज जयस्याल ने कहा कि अखबारों में शिलकुड़ी की जगह शिलडुबी का नाम आने से शिलकुड़ी के लोगों में काफी गुस्सा है। स्थानीय समाजसेवी कामाख्या प्रसाद तिवारी ने कहा कि शिलकुड़ी की गरिमा के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल