फॉलो करें

इंडिया टीम से उमेश-पुजारा बाहर, वेस्टइंडीज दौरे पर गायकवाड़, जायसवाल, मुकेश को मिला मौका

101 Views

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैच व वनडे सीरीज के लिए आज भारतीय टीम की घोषणा की गई है. जिसमें बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा व तेज गेंदबाज उमेश यादव को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है. वहीं मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है. युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल व ऋतुुराज गायकवाड को जगह मिली है. इसके अलावा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की वापसी हुई है. अजिंक्य रहाणे को टेस्ट सीरीज के लिए उप-कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है.

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया पहले दो टेस्ट मैच खेलेगी. पहला मैच 12 जुलाई व दूसरा 20 जुलाई से होगा. वनडे सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी, वहीं पांच मैचों की टी-20 सीरीज 3 अगस्त से 13 अगस्त तक चलेगी. भारतीय टेस्ट टीम में रोहित शर्मा कप्तान, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे उपकप्तान, ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जायसवाल, केएस भरत विकेटकीपर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, ईशान किशन विकेट कीपर और नवदीप सैनी रहेगें. इसी तरह भारतीय वनडे टीम में रोहित शर्मा कप्तान, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन विकेटकीपर, ईशान किशन विकेटकीपर, हार्दिक पंड्या उप.कप्तान, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिकए मुकेश कुमार होगें.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल