फॉलो करें

उपायुक्त कार्यालय में शुरू हुआ अनलाॅइन डाक सेवा 

50 Views
बरपेटा उपायुक्त कार्यालय में आनुष्ठानिक रूप से अनलाॅइन डाक सेवा उपायुक्त तेज प्रसाद भूसाल ने शुरू किया। उद्बोधन के उपरान्त कर्मचारियों से कार्यालय आने वाले लोगो से सलीके से पेश होने का निर्देश दिया। किसी प्रकार की किसीको असुविधा न हो इसका ध्यान रखे। कार्यालय में कर्मचारी समय पर उपस्थित हो इसके लिए कार्यालय में बाॅयोमैट्रीक यंत्र की स्थापना की जाएगी। आज से शुभारंभ कम्पयुटराइज्ड नथि पत्र डाक सेवा काम में गतिशिलता लाएगी। जनसंपर्क अधिकारी विकास शर्मा ने बताया कि वर्तमान असम के कोकराझार और धुबुडी में ही ऐसी सेवाये थी। एन आइ सी अर्थात राष्ट्रीय तथ्य प्रयुक्ति सेवा साधन से सभी जानकारियां रखी जा सकेगी। जिला तथ्य प्रयुक्ति अधिकारी सचिन्दर शर्मा सभा में पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन में यह व्यवस्था कैसे काम करेगा विस्तार से बताया। सभा में अतिरिक्त उपायुक्त नवजित पाठक, सहायक आयुक्त हिमाश्री डाउका और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल