फॉलो करें

ऑनलाइन ठगों से सावधान, शिलचर में लड़की ने मँगाया तीन ड्रेस, बदले में मिला साड़ी का फटा टुकड़ा

54 Views
ऑनलाइन ठगी से सावधान, शिलचर में लड़की ने मँगाया तीन ड्रेस, बदले में मिला साड़ी का फटा टुकड़ा

अगर आप लोग ऑनलाइन खरीदारी का शौक रखते हे तो सावधान हो जाइए क्योंकि आजके इस डिजिटल जमाने के दौर में बहुत सारे फ्रॉड ऑनलाइन बिजनेस करने वाले कुकुरमुत्ते की भाँति फैल गये हैं । तरह-तरह के लुभावने प्रोडक्ट दिखाकर ऊपर से अच्छा

डिस्काउन्ट देकर पहले तो ग्राहकों को लुभाते हैं और आर्डर भी ले लेते हैं। और जैसे ही ग्राहकों को सामान डिलीवरी किया जाता है, उसी समय ये धोखेबाज बिजनेस वाले जबरदस्ती वह मंगाया हुआ सामान के बदले कोई फटा-पुराना कपड़े का टुकड़ा या और कोई बेकार वस्तु थमा देते हैं । उसके बाद आप उसे वापस करने के लिए कुछ भी कोशिश कर
लिजिए आपको उस कंपनी का कोई अता-पता भी नहीं लगेगा। कुछ दिन पहले सिलचर कटहल रोड स्थित दशवी की छात्रा अदिती कुमार ने ऑनलाइन से एक ड्रेस ऑडर किया था और कुरियर से ड्रेस आ भी गया।
पैकेट थामते ही उसे संदेह हुआ कि इतना छोटा पैकेट कैसे होगा ? उसी समय अदिती ने डिलीवर करने वाले व्यक्ति को कहा कि ये सामान नहीं लेगी, उसे उसका पैसा लौटा दीजिए। किन्तु वो आदमी जानबूझकर लड़की के सामने ही बोला कि मैने अभी माल डिलीवर कर दिया अब कुछ नहीं हो सकता। अदिती ने कहा कि डिलीवर चार्ज लेकर बाकी पैसा लौटा दे, उसने कई बार डिलीवर करने वाले को आग्रह किया कि वह सामान नहीं लेगी कृपया पैसा वापस दे दीजिए । किन्तु वो व्यक्ति नहीं माना जबरदस्ती सामान पकड़ा कर चला गया। जब अदिती ने पैकेट खोला तो दंग रह गयी उसमें आर्डर किया हुआ कपड़े के स्थान पर पुरानी साड़ी का फटा हुआ टुकड़ा मिला। वह रोनी सूरत लेकर घर आयी और मोबाइल में प्रोडक्ट वापस लौटाने की काफी कोशिश की किन्तु उस साइट से कोई जवाब नहीं आया। ये ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले प्रतिदिन ऐसे न जाने कितने लोगों को ठग कर पैसे की उगाही कर रहे हैं। इस रैकेट में डिलीवर करने वाले, कुरियर वाले सभी शामिल है। जो ग्राहकों के साथ मिलजुलकर ठगी का धंधा कर रहे हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल