फॉलो करें

काछाड़ जिला बाउरी समाज कल्याण परिषद की बैठक आयोजित

100 Views

प्रे.सं.लखीपुर,५अप्रैल: पिछले 02अप्रैल को काछाड़ जिला बाउरी समाज के सात मंडल पदाधिकारियों के आह्वान पर लखीपुर क्षेत्र के, बिन्नाकांदी चाय बागान में काछाड़ जिला बाउरी समाज कल्याण परिषद की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिले के विभिन्न प्रखंडों के समाजसेवियों ने की। इस संस्था के सलाहकार नवजीवन बाउरी हैं। बैठक में समिति के अध्यक्ष ने संपादक सहित कार्यसमिति की निष्क्रियता की तस्वीर पेश की और पूरी समिति को रद्द कर दिया। युगांत री, शिवशंकर री, संजीब कुमार बाउरी, वृंदावन बाउरी और मिथुन री ने एक नया मजबूत समिति बनाने का प्रस्ताव रखा। समाज की खचाखच भरी बैठक में नई समिति के गठन के प्रस्ताव पर सबकी सहमति बनी और अध्यक्ष ने सर्वसम्मति से पुरानी निष्क्रिय समिति को अमान्य घोषित करते हुए सात मंडलों के समाजसेवियों में दिवान चाय बगान निवासी दूलन री को अध्यक्ष व बृंदावन बाउरी को महासचिव बनाया।

सचिव के रूप में जिले के सात मंडलों के 31 सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बाउरी समाज कल्याण परिषद की एक मजबूत जिला समिति बनाई गई । बैठक में उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं में लखीपुर दक्षिण मंडल अध्यक्ष वृंदावन बाउरी, लखीपुर उत्तर मंडल अध्यक्ष संजीब बाउरी, उधारबंध मंडल अध्यक्ष युगांत री व सचिव राजेश री, बोड़खोला मंडल अध्यक्ष बाशु री, कटिगोड़ा मंडल अध्यक्ष संतोष बाउरी, चातला पूर्वी मंडल राधेश्याम री एवं मिथुन री चातला पश्चिम मंडल के विजय री सहित प्रख्यात समाजसेवी निर्मल कुमार बाउरी, शिवशंकर री, स्वपन कुमार री, सजल बाउरी, सदन बाउरी, सुमन बाउरी, प्रदीप बाउरी, उत्तम बाउरी, महेश्वर बाउरी, हरिनारायण री आदि मौजूद थे। उन सभी के अनुसार बराक घाटी के चाय जनजाति आवादि में बाउरी समाज पहले स्थान पर है । नई समिति के अध्यक्ष दुलन बाउरी ने हमारे प्रतिनिधि से बातचीत में कहा कि समाज को विभिन्न विकास के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना पड़ेगा। उनके अनुसार बाउरी समाज आज भी अनेक प्रकार से एक पिछड़ा पड़ा हुआ है, हमें एकजुट होकर अपने समाज के सभी वर्गों में नशीली पदार्थ का सेवन को रोकने पर जोर दिया जाना चाहिए। बच्चों को घरेलू कामकाज में नहीं रखते हुए उन्हें अधिक शिक्षित करना चाहिए। समिति द्वारा दिए गए अध्यक्ष पद का दायित्व को वे पुरे निष्ठा व लगन से निर्वाह करेंगे। 

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल