पालनघाट, 29 नवंबर — भारतीय जनता पार्टी असम प्रदेश अध्यक्ष दिलीप शैकिया शनिवार सुबह कछार जिला अध्यक्ष रूपम साहा के निवास पालनघाट पहुँचे। उन्होंने रूपम साहा के पिता एवं कछार जिले के जाने-माने नागरिक तथा प्रतिष्ठित व्यवसायी स्वर्गीय हरिगोपाल साहा के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की।
प्रदेश अध्यक्ष शैकिया ने शोकसंतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि हरिगोपाल साहा का निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
इस अवसर पर असम भाजपा के राज्य सचिव रतुल शर्मा, काछार जिला कार्यवाहक अध्यक्ष चमेली पाल, वरिष्ठ नेता अभ्रजीत चक्रवर्ती, जिला महासचिव अमिताभ राय, गोपाल राय, शिलचर के पूर्व विधायक दिलीप पाल, सचिव परेश तांती, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप चौधरी सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गौरतलब है कि हरिगोपाल साहा का 18 नवंबर को निधन हो गया था, जिसके बाद से जिले में शोक की लहर है।





















