फॉलो करें

काठनी बारी प्राथमिक विद्यालय में महिलाओं की मासिक धर्म संबंधी समस्याओं पर एक जागरूकता बैठक आयोजित

137 Views
राजेश घोष ; विश्वनाथ जिला-  दिल्ली में स्थापित एन जीओ शाइनिंग सोल्स (ट्रस्ट) ने बिहाली ब्लॉक के अंतर्गत कठनी बारी प्राथमिक विद्यालय में महिलाओं की मासिक धर्म संबंधी समस्याओं पर एक जागरूकता बैठक आयोजित की।  डॉ. सुशांत खारघरिया ने महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और उस दौरान किशोरों को प्रभावित करने वाली विभिन्न बीमारियों पर चर्चा की।  साथ ही ए एन एम नर्स और आशा ने सेनेटरी पैड के बारे में बताया और इसका उपयोग करने का तरीका बताया।  बैठक में मोनाबारी संसाधन केंद्र के सी आर सी वहीद अहमद और लगभग 150 लड़कियां और महिलाएं शामिल हुईं।  शाइनिंग सोल्स ट्रस्ट परियोजना समन्वयक मयूरी देवी दास ने क्षेत्र में इस जागरूकता बैठक के आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया।  शाइनिंग सोल्स ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी बकुल खौंड, जोनाली ठाकुर और प्रियंका राजखोवा उपस्थित थे।  काठनी बारी गांव के उभरते युवा अजय सहनी एवं गांव के किशोरों के सहयोग से बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई।  अंत में शाइनिंग सोल्स (ट्रस्ट) ने उपस्थित किशोरियों को एक-एक सेनेटरी पैड निःशुल्क प्रदान किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल