काठीघोड़ा क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा लालतिन थानांतर्गत हातिखाली इलाके में हुआ, जब वे होजाई से राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते घर लौट रहे थे।
मृतकों की पहचान काठीघोड़ा तृतीय खंड निवासी नेवाज अहमद चौधरी उर्फ बाप्पन और कातिराइल निवासी वाहन चालक अमल कुमार दत्ता उर्फ संकु के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बाप्पन चौधरी अपने बेटे तौसिफ जमान चौधरी को होजाई के आज़मल सुपर फोर्ट स्कूल से घर लाने के लिए बोलेरो वाहन (नंबर: UP 52 BU 8397) से गए थे। लौटते समय यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में बाप्पन चौधरी का बेटा तौसिफ जमान चौधरी भी गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस हृदयविदारक हादसे ने काठीघोड़ा और आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। स्थानीय लोग मृतकों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना जता रहे हैं।





















