221 Views
माहेश्वरी सभा द्वारा लगातार छह सालों से हर शनिवार रात 9-10 बजे अखंड हनुमान चालीसा पाठ संगीतमय धुनों के साथ किया जाता है जिसमें सादगी के साथ यजमान परिवार अपने मंदिर में पूजा अर्चना करने तथा हर आगत अतिथियों को तिलक लगाकर आरती के बाद प्रसाद वितरित करते हैं। आडंबर जलपान एवं आवश्यकता से हटकर प्रसाद भी वितरित नहीं किया जाता। समाज छोटा होने के कारण सभी धर्म वर्ग के हनुमान भक्तों के घरों में भी हनुमान चालीसा पाठ करते हैं जिसकी बुकिंग अग्रीम चलती है।
समाजसेवी उर्मिला देवी परमेश्वर लाल काबरा के निवास पर हनुमान चालीसा पाठ किया जिसमें बड़ी संख्या में आमंत्रित भक्तों ने सपरिवार हिस्सा लिया। सांवरमल हरीश सतीश दीपक ने भी सपत्नीक पूजा अर्चना की पूरे परिवार ने हनुमान चालीसा पाठ में हिस्सा लिया।