8 Views
पूर्वोत्तर जनजाति शिक्षा समिति की इकाई कृष्णचंद्र गांधी फाउंडेशन द्वारा बिरसा मुंडा जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में आयोजित करते हुए जनजाति गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध कलाकार बाबा सत्यनारायण मौर्य व विद्या भारती के अखिल भारतीय महामंत्री अवनीश भटनागर की उपस्थिति में अरूणाचल प्रदेश के अबोतानि विद्या निकेतन पाचिन नाहरलगुन की वरिष्ठ आचार्या यान्या कार्लो व असम के कार्बीआंग्लाग में एकल विद्यालयों के कार्य हेतु समर्पित कांति बड़ो को जनजाति गौरव दिवस सम्मान प्रदान किया गया।
फाउंडेशन के सचिव समरीन डेका ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि संस्था द्वारा अरूणाचल, मेघालय, असम सहित अन्य राज्यों के विद्यालयों को इस वर्ष संगीत व घोष के वाद्य यंत्र प्रदान किए गए साथ ही मणिपुर में शिक्षा से वंचित छात्रों हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष दीप ज्योति राजखोवा भी उपस्थित रहे। सम्मान स्वरूप दोनों को 25हजार की प्रथक प्रथक राशि सहित अंगवस्त्र प्रदान किया गया। सचिव समरीन डेका ने घोषणा किया कि अगले वर्ष से फाउंडेशन द्वारा 5लोगों को इस प्रकार से जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। अखिल भारतीय मंत्री ब्रह्माजी राव ने कहा दोनों कार्यकर्ता मौन तपस्वी की तरह कार्यरत हैं।