फॉलो करें

केंद्रीय प्रौधोगिकी संस्थान कोकराझार (सीआईटी ) कोकराझार का पहला कॉन्विंशन का सफल समापन्न 

50 Views

कोकराझार , 8 सितम्बर । वर्ष 2003 के 10 फरवरी को बोड़ो ऐतिहासिक चूकती के अनुसार स्थापित हुवा । केंद्रीय प्रौधोगिकी संस्थान कोकराझार (सीआईटी) वर्ष 2006 में हुवा इसके बाद से 15 साल बाद प्रथम बार के लिए आयोजित पहला कॉन्विंशन का सफल समापन्न हुवा । यहां 28 जानिया डिग्रीधारी शिक्षार्थी का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद बोड़ो ने संवर्धना दिया गया साथ ही सार्टिफिकेट बितरण किया गया ।  उलेखनीय जे कोकराझार सीआईटी के रजिस्टर चताली ब्रम्हो के साथ साथ गुवाहटी आईआईटी के संचालक एवं कोकराझार सीआईटी के इंचार्च संचालक टी जी सीतारमण उपस्थित थे । मुख्य अतिथि के रूप में बिटीआर के बिटीआर के चीफ प्रमोद बोड़ो उपस्थित थे । साथ ही सम्मानित अतिथि के रूप में एआईसीटीई के चैयरमेन प्रोफेसर अनिल डी सहसराबुधे एवं पदमश्री अवार्ड से नवाजे डॉ प्रहलदा रामाराव उपस्थित थे ।

गोपाल प्रसाद
कोकराझार

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल