फॉलो करें

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र ने शहीद शुशांत मिश्रा के सम्मान में उनके ग्रहनगर में कार्यक्रम किया

66 Views
प्रे.सं. कछार : शहीद शुशांत मिश्रा के शहादत दिवस पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, ग्रुप केन्द्र, सिलचर द्वारा उनके गृह नगर (145 No. Lower Primary School, Kabuganj, Santipur, Bekirpar) में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उनके ग्राम पंचायत के सभी माननीय एवं सम्मानीय ग्रामीण व स्कूली बच्चे शामिल हुए । सर्वप्रथम, सभी गणमान्य, परिवार जन एवं ग्रामीणों ने शहीद शुशांत मिश्रा की समाधी व फोटो पर मालार्पण एवं पुष्पाजंली अर्पित किया । तदोपरांत शहीद के अदम्य साहस एवं वीरता का उल्लेख करते हुए उनके जीवन गाथा के बारे में बताया गया । इस दौरान उनकी माता श्रीमती राजेश्वरी मिश्रा को CRPF के अधिकारी द्वारा फलों की टोकरी एवं शहीद शुशांत मिश्रा का फोटो भेंट की गई एवं उनके परिवार वालो से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा उन समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया । आयोजित इस सभा में शामिल गणमान्य ग्रामीणों को CRPF के सौजन्य से जलपान कराया गया तथा उनके द्वारा जो सुझाव दिये गये उसे सुना गया तथा उसे जल्द से जल्द प्रभाव में लाने का आश्वासन दिया गया । श्रीमति रिमझीम सिंह, अध्यक्षा CRPF Welfare Assosiation, महानिदेशालय, New Delhi के द्वारा फोन के माध्यम से शहीद शुशांत मिश्रा की माता जी एवं उनके परिवारजन से बात की एवं शहीद शुशांत मिश्रा को नमन एवं श्रद्धाजंली देते हुए उनके परिवारजन से कुशल-क्षेम पूछा तथा उनकी समस्याओं से रूबरू हुए तथा त्वरित निदान हेतु आश्वासन  दिए ।  सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन श्री हरपाल सिहं, DIG, GC, CRPF, Silchar के कुशल दिशा-निर्देश एवं निगरानी में केरिपुबल के अधिकारी एवं कार्मिकों के सहयोग से पूर्ण किया गया ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल