287 Views
डिब्रूगढ़, 17 फरवरी , संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़ के पुलिस रिजर्व लाइन स्थित के.रि.पु बल की 171 वाहिनी के द्वारा रक्तदान अभियान के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । सी.आर.पी.एफ न केवल आतंकवादियों व नक्सलवादियों से देश की आन्तरिक सुरक्षा कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है बल्कि समय-समय पर रक्तदान भी करके देशवासियों के प्राणों की भी रक्षा करने में अग्रसर रहती है। इसी क्रम में गत 16 फरवरी को 171 बटालियन ने असम मेडिकल कॉलेज(डिब्रूगढ़) के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें इस बटालियन के जवानों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।
” रक्तदान महादान ” नारे को चरितार्थ करते हुए श्री राम नारायण चौधरी, द्वितीय कमान अधिकारी 171 बटालियन सीआरपीएफ एवं असम मेडिकल कॉलेज के डॉ. जारिका (Blood Bank Incharge) की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से इस आयोजन को सफलतापूर्वक समपन्न कराया गया। श्री राम नारायण चौधरी, द्वितीय कमान अधिकारी ने अपने भाषण में रक्तदान की महत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि रक्तदान करने के बाद हमारे शरीर में एक नई ऊर्जा का निर्माण होता है क्योंकि रक्तदान करने के बाद ताजे रक्त का उत्पादन होता है, जो हमारे शरीर के सिस्टम को तरोताजा कर देता है। रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए दुनिया भर में रक्तदान शिविर आयोजित किए जातें हैं ताकि अधिक से अधिक लोग जीवन बचाने की प्रक्रिया में योगदान दे सकें। 171 बटालियन के.रि.पु बल सदैव रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य कर देशसेवा के साथ-साथ लोकसेवा का भी संदेश देती रहती है। इस अवसर पर केरिपुबल 171 बटालियन के श्री रविचंद्रन आर. (उप कमाण्डेन्ट), श्री सौरव पालित (उप कमाण्डेन्ट), डॉ0 योगेश्वरी श्रीधरन (एस.एम.ओ), असम मेडिकल कॉलेज(डिब्रूगढ़) के चिकित्सा टीम एवं अन्य अधिकारीगण, जवानों ने उपस्थित होकर रक्तदान अभियान में भाग लिया।





















