फॉलो करें

गुरुचरण विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस विभाग ने मनाया कम्प्यूटर साक्षरता दिवस 2025

29 Views

सोनाबाड़ीघाट के मैनुल हक चौधरी उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम

सोनाबरीघाट, 03 दिसंबर: आधुनिक तकनीक आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्रों में डिजिटल कौशल विकसित करने के उद्देश्य से गुरुचरण विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस विभाग की ओर से मंगलवार को मौइनुल हक चौधरी उच्च माध्यमिक विद्यालय में कम्प्यूटर साक्षरता दिवस 2025 मनाया गया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक रजिस्ट्रार डॉ. अभिजीत नाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विशेष अतिथियों के रूप में विभागाध्यक्ष डॉ. ओ. मेमा देवीडॉ. अभिजीत पालदीपांजली पालओहिद मुस्तफा मजुमदार तथा अतिथि शिक्षक अमित कुमार राय शामिल हुए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कक्षा 11 और 12 के कई विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मुस्ताफिजुर रहमान बरभुइयां ने स्वागत भाषण के माध्यम से किया।
मुख्य अतिथि डॉ. अभिजीत नाथ ने छात्रों को जिम्मेदार डिजिटल उपयोग के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आज के युग में तकनीक आधारित शिक्षा न केवल उपयोगी है बल्कि समय की आवश्यकता भी है।
विभागाध्यक्ष डॉ. ओ. मेमा देवी ने कम्प्यूटर साक्षरता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय स्तर पर डिजिटल शिक्षा के विस्तार का महत्व बताया।
वहीं डॉ. अभिजीत पाल ने गुरुचरन विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा संचालित पाठ्यक्रम और इसके पूर्व छात्रों की उल्लेखनीय उपलब्धियों का परिचय विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को डिजिटल सुरक्षा, कम्प्यूटर के उपयोग, इंटरनेट साक्षरता तथा आधुनिक तकनीकी प्रवृत्तियों से भी अवगत कराया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल