फॉलो करें

गोवा अग्निकांड में मृत धर्मखाल के मनजीत के घर पहुंचकर मंत्री कौशिक राय ने संवेदनाएं जाहिर की

32 Views

 शनिवार आधी रात को नॉर्थ गोवा के अरपोरा इलाके में लगुना नाइट क्लब में लगी भीषण आग में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में असम के कछार जिले के शिलकुड़ी के एक और काठाल के लोग शामिल हैं। उनके नाम हैं – मनोजीत माल (24) और राहुल तांती (60)  । आज राज्य के मंत्री कौशिक रॉय दोनों परिवारके घर गए और परिवारवालों से मिलकर संवेदनाएं जाहिर की।  उनके साथ कछाड़ भाजपा के दो महासचिव अमिताभ राय और गोपाल रॉय, चातला मंडल सभापति मानव सिंह, चातला मंडल उप–सभापति प्रदीप कुर्मी समेत स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थें। धर्मखाल में उपस्थित होकर बराक विकास विभागीय मंत्री कौशिक रॉय ने  गोवा अग्निकांड में मृत मनोजीत माल के पिता से कहा कि आपके इस दुःख की घड़ी में सरकार आपके साथ खड़ी है , हमारी संवेदनाएं आपके साथ है उन्होंने बताया की , इस अग्निकांड में जान गंवाने वाले सभी 25 लोगों के परिवार को गोवा सरकार ने 5–5 लाख रुपए का सहयोग किया है , और भारत के प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने 2–2 लाख का सहयोग किया है ,
पुलिस और फायर सर्विस के सूत्रों के मुताबिक, दोनों नाइट क्लब के कर्मचारी थे, टूरिस्ट नहीं। मनोजीत माल पिछले पांच महीनों से क्लब के किचन डिपार्टमेंट में काम कर रहा था। घर का सबसे बड़ा बेटा मनोजीत अपने पीछे अपने बुजुर्ग माता-पिता, छोटे भाई और बहन को छोड़ गया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल