फॉलो करें

गोवा में आज प्रधानमंत्री जारी करेंगे 550 रुपए का सिक्का

50 Views
दक्षिण गोवा के पर्तगाली कस्बे में स्थित गौड़ सारस्वत ब्राह्मण समुदाय के प्रथम वैष्णव मठ श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगाळी जीवोत्तम मठ के 550 वर्ष पूरे होने पर 28 नवंबर 2025 को  आयोजित समारोह “सार्ध पंचशतमानोत्सव” में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 550 रुपये मूल्यवर्ग का स्मारक सिक्का जारी करेंगे।

सिक्कों के जानकार और प्रसिद्ध मुद्राशास्त्री सुधीर लुणावत के अनुसार यह स्मारक सिक्का भारत सरकार की हैदराबाद टकसाल द्वारा ढाला गया है।
सिक्के का कुल वजन 35 ग्राम है, जिसमें 50% चांदी, 40% तांबा, तथा 5-5% जस्ता और निकल का मिश्रण है।
सिक्के के एक तरफ श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगाळी जीवोत्तम मठ के 550वें वर्ष के उत्सव का प्रतीक-चिन्ह अंकित होगा।
नीचे की ओर अंग्रेज़ी में “श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगाळी जीवोत्तम मठ” लिखा होगा। मठ के 550वें वर्ष के प्रतीक चिन्ह में उदयमान सूर्य का अर्धवृत्ताकार चित्र होगा सूरज के  भीतर की परिधि में 24 नमस् व धर्म दंड सहित पर्तगाळी मठ का चित्र होगा इस लोगो के ऊपर उड़ते हुए हनुमान जी का चित्र होगा जिसके बाईं ओर चक्र तथा दाईं ओर शंख अंकित होगा।सिक्के की ऊपरी परिधि पर हिंदी में तथा निचली परिधि पर अंग्रेजी में “सार्ध पञ्चशतमनोत्सवः” लिखा होगा।
सिक्के के दूसरी तरफ अशोक स्तंभ (लायन कैपिटल) अंकित होगा। इसके नीचे रुपये के प्रतीक चिह्न के साथ 550 लिखा रहेगा। अशोक स्तंभ के दाएं  और बाएं हिंदी तथा अंग्रेजी में भारत लिखा होगा।
सुधीर के अनुसार यह सिक्का कभी प्रचलन में नहीं आएगा। प्रधानमंत्री द्वारा अनावरण के बाद इसे हैदराबाद टकसाल द्वारा ऑनलाइन बुकिंग के द्वारा बिक्री किया जाएगा। इस 550 रुपए के सिक्के की अनुमानित कीमत लगभग 5,500 रुपये के आस पास  होगी।
सुधीर ने बताया कि इससे पहले भी वर्ष 2019 में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर 550 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया जा चुका है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल