फॉलो करें

 गौहाटी गौशाला में गौ संरक्षण एवं संवर्धन पर संगोष्ठी अयोजित 

53 Views
गौहाटी गौशाला में गौ संरक्षण एवं संवर्धन पर संगोष्ठी अयोजित हुई, जिसमें विश्व हिन्दू परिषद – गोरक्षा भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद के केन्द्रीय पदाधिकारी एवं दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डा शुचि वर्मा जी ने श्री गौहाटी गौशाला में गाय के गोबर गोमूत्र से बनने वाले अनेक महत्वपूर्ण गो उत्पाद निर्मित करना एवं एक लैब व टेक्नीशियन से गौशाला को स्वावलंबी आत्मनिर्भर बनाने के बारे में जानकारी प्रदान की। भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद केन्द्रीय मंत्री एवं विहिप गोरक्षा गुवाहाटी क्षेत्र पालक उमेश चन्द्र पोरवाल जी ने बताया कि पूर्वोत्तर भारत नार्थईस्ट के गौशाला संचालक बन्धुओं को एक मंच से जोड़ना है।  जिससे गोवंश के संरक्षण संवर्धन विकास के अन्य राज्यों की तरह असम सरकार भी गौशालाओं एवं गोपालकों प्रति गोवंश प्रति दिन के हिसाब से आर्थिक सहयोग करेंं। गौशालाओं में नस्ल सुधार केन्द्र स्थापित हो, गोबर गोमूत्र का 100 प्रतिशत उपयोग होो, गोबर पेन्ट बनाने का कार्य शीघ्र ही श्री गीता गौशाला जोरहाट में प्रारंभ होगाा। श्री गौहाटी गौशाला अध्यक्ष जय प्रकाश गोयनका जी ने बताया गौहाटी गौशाला 107 वर्ष पूर्व स्थापित हुई, जिसमें आज भी 1507 गोवंश का संरक्षण संवर्धन हो रहा है। सरकार गोवंश के विकास के कामधेनु विश्वविद्यालय खोलेंं, श्री गौहाटी गौशाला जमीन देने को तैयार है। आज कई उत्पाद गौशाला द्वारा निर्मित हो रहें हैं गोनाइल, वर्तनधोने का पाउडर, केचुआ खाद, आदि। नार्थईस्ट क्षेत्र की सभी गौशालाओं में दो दिवसीय कार्यशाला भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा श्री गौहाटी गौशाला परिसर में गौशाला समिति करने को तैयार है। डा. शुचि वर्मा जी ने हम एवं संगठन विहिप गोरक्षा व गो विज्ञान अनुसंधान केन्द्र देवलापार नागपुर का सभी गौशालाओं को पूरा सहयोग करेंगा का वचन दिया। डा. शुचि वर्मा जी का सम्मान सेवा भारती के सचिव जी एवं श्री गौहाटी गौशाला समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश जी महामंत्री प्रदीप जी ने स्मृति चिन्ह् व स्मारिका भेंट कर किया। विहंगम चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया असम के सभी जिलों में विहंगम द्वारा गौशाला स्थापित होंगी। जिसमें तेजपुर की गौशाला बनकर तैयार हो गई हैै। विहिप प्रान्त संरक्षिका श्रीमती तारावती शर्मा जी बताया गौरक्षा विभाग का अखिल भारतीय गोभक्त महिला सम्मेलन दिल्ली में सम्पन्न हुआ। जिसमें हमारे साथ असम से 4 मातृशक्ति बहिनें गयीं। महिलाऐं गोरक्षा के क्षेत्र में बहुत काम कर रहीं हैं। कल 22 मई 12 से 2-30 तक गोभक्त महिला बैठक प्रान्त गोरक्षा प्रमुख सुरेन्द्र गोयल जी के आवास पर रखीं गई हैै। प्रदीप नाहाटा जी सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया. विहिप सुशील जी, प्रसन्न नाहार महानगर सह मंत्री, विहिप गोरक्षा विक्की लहकर महानगर संयोजक, सुश्री करिश्मा दास, हाईकोर्ट अधिवक्ता, शिव प्रसाद चापागाई आदि उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल