प्रे.सं. लखीपुर 21 दिसंबर : लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के असम के मणिपुर सीमा पर जिरीघाट थाना अंतर्गत नामजालोंग गांव में नागा रंगमाई समुदाय के लोगों ने एन एन सी उग्रवादी संगठन के कार्यालय को आग के हवाले कर दिया। इस गांव में किसी भी उग्रवादी संगठन के सदस्यों को आवास नहीं दिया जाता है और भविष्य में भी नहीं दिया जायेगा। इसी रवैये के साथ क्षुब्ध रंगमाई नागाओं ने एकजुट होकर 20 दिसंबर वुधवार को दोपहर 2:40 बजे एन एन सी उग्रवादी संगठन के कार्यालय में आग लगा दिया ।जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर को लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के जिरीघाट थाना इलाके के नामजालोंग गांव में उग्रवादी संगठन एन एन सी कैडर के एक साथी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है ,गौरतलब है कि मृतक गैडेनचुंगपु गांगमाई का असली घर मणिपुर राज्य में है, काछाड़ के नामजंग गांव में उनके ससुर का घर है। एन एन सी संगठन की घेराबंदी के दौरान गैडेनचुंगपु गेंगमाई ने अपने ससुर के घर में शरण ली और वहां उसने ग्रामीणों की जानकारी के बिना एन एन सी उग्रवादी संगठन का कार्यालय खोलकर अवैध गतिविधियां चला रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी जानकारी ग्रामीणों को तब हुई जब उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी।





















