हरिद्वार. अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर चारधाम यात्रा 2025 की विधिवत शुरुआत हो गई है. आज गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. गंगा की डोली गंगोत्री पहुंच चुकी है और वहां 10:57 बजे कपाट खोले गए. वहीं यमुनोत्री धाम के कपाट सुबह 11:55 बजे खोले गए. दोनों धामों में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई और गंगोत्री में हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी हुई.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं गंगोत्री धाम पहुंचे और पूजा में भाग लिया. यहां करीब 1,000 से ज्यादा श्रद्धालु पहले दिन उपस्थित रहे, जबकि यमुनोत्री में पहले ही दिन 10,000 से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है.
चारधाम यात्रा के दो अन्य धामों—केदारनाथ के कपाट 2 मई को और बद्रीनाथ के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे. पिछले साल भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से केदारनाथ यात्रा 15 दिनों तक बाधित रही थी, इसके बावजूद 48.11 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे. इस बार अब तक 20 लाख श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं, और सरकार को उम्मीद है कि यह आंकड़ा 60 लाख से ऊपर पहुंच सकता है.





















