
सन 1961 की 19 मई के दिन शिलचर रेलवे ष्टेशन में बंगला भाषा के लिए 11 युवा शहीद हो गए थे । उन्हीं के याद में 19/05/23 शुक्रवार शिलचर इलोरा हेरिटेज में भाषा शहीद स्मारक समिति आयोजित
भाषा शहीद स्मारक सम्मान अनुष्ठान में इस बराक घाटी अंचल के जिनका भाषा संग्राम में अवदान था वैसे महानुभवों को जिनमें अमर नाथ खंडेलवाल,आबिद रजा मजुमदार,उदय शंकर गोस्वामी और नन्द किशोर सिन्हा (मरणोपरांत) को सम्मानित किया गया।
इस समारोह में स्व०नन्द किशोर सिन्हा का सम्मान उनके सुपुत्र सुवास सिन्हा और पुत्रवधू सुप्रभा सिन्हा ने सम्मान ग्रहण किया।
समारोह में साधारण सम्पादक विप्लव गोस्वामी के अलावा साधन पुरकायस्थ,सर्वानी चौधुरी, किशोर भट्टाचार्य और अन्य लोगों ने वक्तव्य दिया।इस समारोह की अध्यक्षता सभापति अमृत आचार्य ने किया। महासचिव विपल्व गोस्वामी ने समिति के सफर पर चित्रण प्रस्तुत किया।




















