16 Views
शिलचर, 9 दिसंबर : चेनकुड़ी बागान हाई स्कूल के 30 छात्र-छात्राओं ने आज असम पुस्तक मेले का शैक्षिक भ्रमण किया। यह पहल विद्यालय की शिक्षिकाओं सीमा सिंह राय और स्वप्ना दास द्वारा बच्चों में पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने और उन्हें पुस्तकों की दुनिया से जोड़ने के उद्देश्य से की गई।
कक्षा 8 के इन विद्यार्थियों के लिए यह अनुभव बेहद खास रहा, क्योंकि वे दूरदराज के क्षेत्रों से आते हैं और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से संबंध रखते हैं। पुस्तक मेले में पहुँचकर छात्रों ने न केवल विविध विषयों की पुस्तकें देखीं, बल्कि अपनी पसंद की किताबें खरीदकर बेहद उत्साहित भी हुए। कई छात्रों ने इसे अपने जीवन का यादगार अनुभव बताया।
शिक्षिका सीमा सिंह राय ने बताया कि “बच्चों को पुस्तकों से जोड़ना हमारा मुख्य उद्देश्य था। हम चाहती हैं कि सीमित संसाधनों के बावजूद ये बच्चे बड़े सपने देखें और ज्ञान के माध्यम से आगे बढ़ें।”
विद्यालय प्रबंधन ने इस पहल की सराहना की है और भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक शैक्षिक दौरों की योजना बनाने की बात कही है।
— सीमा सिंह राय
सहायक शिक्षिका,
चेनकुड़ी बागान हाई स्कूल





















