74 Views
गुवाहाटी । गुवाहाटी रिएल्टर्स एसोसिएशन की सातवीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन बहुत ही गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। इस सभा मे जीआरए के नए अध्यक्ष के तौर पर सर्वसम्मति से गौरव अग्रवाल को चुना गया। कार्यक्रम में एनएआर इंडिया के ईस्ट जोन के निदेशक राजेश वैद एवं महेश सोमानी रेरा चेयरमैन एनएआर इंडिया ने कोलकाता से आकर इस समारोह की गरिमा बधाई। दुर्गापुर रिएल्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबुल सरकार ने भी इस समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं कार्यक्रम की प्रशंसा की। अध्यक्ष चुने जाने के बाद श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में सभी उपस्थित सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें सौंप गई है वह पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ उसका निर्वहन करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम में अपनी कार्यकारिणी की भी घोषणा की, जिसमें उपाध्यक्ष के तौर पर अमित जैन, सचिव अभिमन्यु मोदी, उप सचिव गौतम बाहेती, कोषाध्यक्ष पवित्र कुमार डेका एवं उपकोषाध्यक्ष विशाल शर्मा को नियुक्त किया।
श्री अग्रवाल ने कहा कि अध्यक्ष के तौर पर उनका मुख्य कार्य सभी रिजल्ट्स को एक प्लेटफार्म प्रदान करना एवं उनके कार्यों को और भी संगठित करना है। कार्यक्रम में संजय कुमार अग्रवाल को आगामी 2 वर्षों के लिए सर्वसम्मति से चेयरमैन नियुक्त किया गया। इस कार्यक्रम में रेरा अध्यक्ष महेश सोमानी का रेरा के ऊपर एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी रिजल्ट्स को रेरा से संबंधित पूरी जानकारी दी गई। श्री महेश सोमानी हिंदुस्तान के जाने-माने रेरा विशेषज्ञ हैं एवं भारत सरकार की रेरा कमेटी के सदस्य भी हैं। कार्यक्रम का संचालन अमित जैन ने किया। अपने समापन भाषण सचिन अग्रवाल ने बताया कि जीआरए एकमात्र रिएल्टर की संस्था है एवं हमारे सभी रिएल्टरर्स पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करते हैं। इस कार्यक्रम में 10 नए रिएल्टरर्स ने भी जीआरए की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का शुभारंभ शगुन अग्रवाल के गणेश वंदना नृत्य से एवं समापन मुस्कान अग्रवाल के मधुर गीत से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में स्टेट एंथम बजाकर एक नई परंपरा की शुरूआत की गई।
One attachment • Scanned by Gmail