फॉलो करें

जेसीआई डिब्रूगढ़ ग्रीन्स का स्थापना समारोह आयोजित

54 Views
जेसीआई डिब्रूगढ़ रॉयल्स ने क्षेत्र XXV ( जोन 25 ) के इतिहास में पहली बार एक नई शाखा बिजनेस चैप्टर जेसीआई डिब्रूगढ़ ग्रीन की स्थापना की। इसमें चार्टर अध्यक्ष: जेसी बसंत बगड़िया को, जेसी कौशिक मोदी को सचिव एवं जेसी संजय केजरीवाल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गयी।
जेसीआई डिब्रूगढ़ ग्रीन्स द्वारा अपने इतिहास निर्माण व्यापार अध्याय ( हिस्ट्री क्रिएटिंग बिजनेस चैप्टर ) के स्थापना समारोह का आयोजन शहर के हनुमान सिंघानिया रोड स्थित होटल नटराज के सभागार में किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेसी कविता सोनी ( ईवीपी, एरिया सी, जेसीआई इंडिया ) एवं सम्मानीय अतिथि जेसी अंकुर झुनझुनवाला ( जोन अध्यक्ष जोन 25, जेसीआई इंडिया ) एवं जेसी शीतल लोहिया ( एचजीएफ ) उपस्थित थे |
कार्यक्रम की शुरुआत आमंत्रित अतिथियों को मंचासीन करवाकर हुई। जेसी नेहा अग्रवाल ( अध्यक्ष जेसीआई डिब्रूगढ़ रॉयल्स ) ने सभा के शुरुआत की घोषणा की, उपस्थित सभी ने मिलकर विश्व शांति हेतु प्रार्थना की। जेसी नेहा अग्रवाल द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया, आमंत्रित अतिथियों का परिचय सभी के समक्ष रखा गया एवं उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आमंत्रित शहर के विशिष्ठ लोगों का भी सम्मान किया गया। दीप प्रज्वल्लन किया गया, जेसी रवि सुरेका द्वारा। जेसीआई डिब्रूगढ़ ग्रीन्स के नवनियुक्त अध्यक्ष जेसी बसंत बगड़िया का परिचय उपस्थित सभी के समक्ष रखा एवं उनका भी सम्मान किया गया, मुख्य अतिथि कविता सोनी ने नवनियुक्त अध्यक्ष एवं उनकी पूरी टीम के सदस्यों को शपथ पाठ करवाया एवं उन्हें अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने काफी प्रेरणादायक बातें कही, साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे मां कामाख्या की नगरी असम में आकर, यंहा के चाय बागान आदि देखकर, चाय की खुशबू को नजदीक से महसूस करके काफी अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि मेहनत करने वालो को सफलता अवश्य मिलती है, जेसीआई सबके सपनों को साकार करता है | कार्यक्रम में अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखें | अपने सम्बोधन में जेसीआई डिब्रूगढ़ ग्रीन्स के नवनियुक्त अध्यक्ष बंसन्त बगड़िया ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस संस्था से जुड़ने का अवसर मिला। मैं और मेरी पूरी टीम सन्स्था को ऊंचाईयों तक पहुंचाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे|
उक्त कार्यक्रम में समाज की अन्य सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को भी सप्रेम भेंट प्रदान कर सम्मानित किया गया | जेसीआई डिब्रूगढ़ ग्रीन्स की नई टीम में उपाध्यक्षों क्रमशः जैसी वरुण गाड़ोदिया ( मैनेजमेंट ), जेसी रवि सुरेका ( बिजनेस ), जेसी राजकुमार बुकरेडिया ( ग्रोथ एंड डेवेलपमेंट ), जेसी सुनील खेमका ( ट्रेनिगं ) एवं जेसी मतंग क्याल ( प्रोग्राम ), जेसी अखिल मोदी ( डायरेक्टर मैनेजमेंट ), जेसी आकाशदीप बोरा ( डायरेक्टर, बिजनेस ), जेसी अंकुश अग्रवाल ( डायरेक्टर , ग्रोथ एंड डेवेलपमेंट ), जेसी पीयूष शाह ( डायरेक्टर, ट्रेनिंग ), जेसी रजत पोद्दार ( डायरेक्टर प्रोग्राम ), जेसी प्रतीक पोद्दार ( पीआरओ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ), जेसी नुपुर केसान ( पीआरओ सोशल मीडिया ), जेसी निशांत जैन ( जॉइंट सेकेट्री ) एवं जेसी कीर्ति खेमानी ( जॉइंट ट्रेजजर ) के रूप में शामिल किया गया है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि एवं आमंत्रित अन्य अतिथियों द्वारा जेसीआई फूड कार्ट प्रोजेक्ट के तहत जरूरतमंद को दी जाने वाली फूड कार्ट का भी शुभारंभ किया। उक्त कार्यक्रम में डिब्रूगढ़ की अन्य सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों क्रमशः श्रुति केजरीवाल ( अध्यक्ष , एकल वनबंधु परिषद डिब्रूगढ़ अंचल महिला समिति ), मंजू गाड़ोदिया ( अध्यक्ष नव चेतना ), मेघा बिरमीवाल ( अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, पूर्वी शाखा अध्यक्ष ), हृषिकेश गोस्वामी ( अध्यक्ष रोट्रेक्ट क्लब ), कैलाश बगड़िया ( अध्यक्ष मारवाड़ी नाट्य समिति ), विजय खेमानी ( अध्यक्ष मारवाड़ी सम्मेलन डिब्रूगढ़ ), निशांत अजितसरिया ( अध्यक्ष, राउंड टेबल ), विवेक देवड़ा ( अध्यक्ष एकल अभियान डिब्रूगढ़ चैप्टर ) के साथ आमंत्रित पत्रकार संदीप अग्रवाल एवं सुमन शर्मा भी उपस्थित थे |
कार्यक्रम के अंत में डिब्रूगढ़ ग्रीन्स के सचिव जेसी कौशिक मोदी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल