फॉलो करें

जो प्यार से नहीं मानेंगे उन्हें बलपूर्वक मनाएंगे- एसपी काछाड़

116 Views
कोविड की वर्तमान महामारी में सभी से अपील हैं की कोविड पुलिस बनकर हमारा सहयोग करें। स्वयं नियमों का पालन करें तथा औरों को भी कराए। इसके लिए पुलिस जागरुकता अभियान चलाएगी, लोगों को प्यार से समझाएगी। जो प्यार से नहीं मानेंगे,  उन्हें बलपूर्वक मनाएंगे। जहां कानून का उल्लंघन होगा, वहां कानूनी करवाई भी की जाएगी। पुलिस नियमों का कड़ाई से पालन करें, इसके लिए उन्हें निर्देशित किया जाएगा। पुलिस भी गलती करेगी तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उपरोक्त वक्तव्य आज 2009 बैच के आईपीएस ऑफिसर काछाड़ के नवागत जिला पुलिस अधीक्षक वैभव चंद्रकांत निंबालकर ने एक पत्रकार वार्ता में दिया। 2013 में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का दायित्व निभा चुके वैभवजी तिनसुकिया से काछाड़ आए। कल शाम को ही उन्होंने एसपी काछाड़ का कार्यभार संभाला है।
एसपी ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं, कानून व्यवस्था के पालन में मीडिया का सहयोग जरुरी है। काछाड़ पुलिस जाति, धर्म से ऊपर उठकर, पूरी तरह से कानून का पालन करेंगी। जो सज्जन लोग हैं, उन्हें पुलिस से डरने की जरुरत नहीं है। लेकिन असमाजिक तत्वों को कानून का भय होना चाहिए, यही काम करेंगे। संगठित अपराध, बच्चे और महिलाओं के साथ अपराध, डकैती, ड्रग्स माफिया तथा ह्यूमन ट्रैफिकिंग आदि मामलों में क्विक एक्शन होगा। किसी भी संवेदनशील मामले में पुलिस 24 घंटे तत्पर रहेगी। सोशल मीडिया के माध्यम से कानून और व्यवस्था के प्रति जागरुकता लाने का प्रयास करेंगे। फिलहाल हमारी वरियता कोविड प्रोटोकॉल  के पालन पर है। जिससे हमारा जिला, प्रदेश और पूरा देश आक्रांत है। पहले इससे सबको बचाना है।
पत्रकार वार्ता में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश दास तथा डीएसपी मुख्यालय भार्गव गोस्वामी भी उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल