फॉलो करें

झारखंड में रांची के सदर अंचलाधिकारी को एसीबी ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार ,घर से ग्यारह लाख भी बरामद 

25 Views
अनिल मिश्र/रांची, 2 जनवरी: नये साल की शुरुआत होते ही झारखंड में सरकारी दफ्तर के पहले दिन खुलते ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई किया । एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रांची के सदर अंचलाधिकारी मुंशी राम को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया । मुंशी राम को उनके कार्यालय से ही गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद मुंशी राम के घर पर भी छापेमारी की गई जिसमें करीब सात लाख रुपये बरामद भी किये गए हैं। इस मामले की पुष्टि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने किया है। इस संबंध में बताया जाता है कि रांची के सदर अंचलाधिकारी मुंशी राम को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया गया। अंचलाधिकारी मुंशी राम रांची में रहने वाले एक व्यक्ति से उसकी जमीन नापी के लिए चालिस हजार की रिश्वत मांग रहे थे। पीड़ित ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी।जिसके बाद एसीबी की टीम हरकत में आई। इस मामले की जांच के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरुवार को रांची के कोर्ट स्थित मुंशी राम के कार्यालय में छापेमारी किया और उन्हें चालीस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मुंशी राम के घर पर भी छापेमारी की जहां से करीब ग्यारह लाख रुपये की नकदी बरामद की गई। इधर इस पूरे मामले में झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि रांची सदर सीओ के पास से ग्यारह लाख चालीस हजार रुपए बरामद किये गये हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल