46 Views
डिब्रूगढ़ ( असम), 18 जून , संदीप अग्रवाल
सामाजिक संस्था अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की डिब्रूगढ़ शाखा द्वारा पद्मा हैल्थ केयर के सहयोग से एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन गत 16 जून, रविवार को शहर के बाबूलाल पोद्दार पथ स्थित लेखचंद कनोई हॉल में दिन के 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया | उक्त शिविर संबंधित जानकारी देते हुए मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ शाखा के शाखाध्यक्ष युवा मनीष देवड़ा ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों को कम, किफायती दरों पर उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा जांच और परीक्षण प्रदान करना था। शिविर में निःशुल्क परामर्श के लिए डॉक्टरों की एक टीम की भी व्यवस्था की गई | जिसमें डिब्रूगढ़ की त्वचा विशेषज्ञ ( स्किन स्पेशलिस्ट) डॉ. प्रेरणा अग्रवाल बेरिया तथा आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. राजीब शर्मा ने उपस्थित रहकर लोगों की जांच कर अपनी सेवाएं प्रदान की | आयोजकों द्वारा दोनों चिकित्सकों का सम्मान किया गया तथा उनके द्वारा दी गई सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया | कम दरों पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा जांच और परीक्षण , विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ निःशुल्क परामर्श आदि इस शिविर की मुख्य विशेषताएं थी |
” पहले आओ पहले पाओ ” के तर्ज पर आयोजित इस शिविर में लगभग 150 लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई । उक्त कार्यक्रम मंच द्वारा हाल ही में जम्मू कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा में हुए आतंकवादी हमलें में मारे गए श्रद्धालुओं तथा शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी गई | उक्त कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ शाखा के शाखाध्यक्ष युवा मनीष देवड़ा, शाखासचिव युवा मुकेश अग्रवाल , कोषाध्यक्ष युवा सौरभ तुलस्यान , डिब्रूगढ़ शाखा की ओर से शिविर प्रकल्प संयोजक क्रमशः मनीष मवतवाल तथा अमन केशान सहित मंच के अनेक सदस्य उपस्थित थे | डिब्रूगढ़ शाखा द्वारा शिविर में सेवा प्रदान कर रहे सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया | यह जानकारी मायुमं डिब्रूगढ शाखा के सचिव मुकेश अग्रवाल द्वारा दी गई है |