फॉलो करें

डिब्रूगढ़ में स्माइल एनजीओ ने जरूरतमंदों को कराया भोजन , बांटे कपड़े

163 Views
डिब्रूगढ़, 2 दिसंबर, संदीप अग्रवाल
” सेवा ही धर्म है | ” इस कथन को मानते हुए तथा इसे सार्थक करने के लिए डिब्रूगढ़ में मानवता तथा समाजहित के लिए समर्पित एक गैर सरकारी संगठन ” स्माइल डिब्रूगढ़ ” द्वारा जरूरतमंदों के बीच भोजन तथा कपडें वितरण कार्यक्रम का आयोजन हाल ही में शहर के ग्राहम बाजार अंचल स्थित ” म्युनिसिपलटि दुर्गा पूजा”  स्थान  में किया गया | संस्था द्वारा आयोजित उक्त वितरण शिविर में करीबन 500 जरूरतमंदों को कपड़े और भोजन प्रदान किया गया। स्माइल डिब्रूगढ़ के करीबन 35 सदस्यों ने पूरे परिश्रम के साथ इसे सफल बनाया। ज्ञात हो कि इससे पहले गत 5 नवम्बर को संस्था द्वारा कपड़े तथा अप्रयुक्त या अच्छी स्थिति वाली अन्य जरूरतमंद वस्तुओं को संग्रह करने के लिए एक संग्रह शिविर का आयोजन शहर के हनुमान सिंघानिया रोड स्थित सूरजमल जालान शिक्षा सदन में किया गया था | उस शिविर में काफी लोगों ने मुक्त हस्त से दान करते हुए लगभग 5000 कपड़ों के साथ अप्रयुक्त या अच्छी स्थिति वाली अन्य जरूरतमंद वस्तुएं जूते बर्तन, कटलरी, किताबें आदि संस्था को जरूरतमंद लोगों में वितरित करने हेतु प्रदान की थी |ज्ञात हो कि डिब्रूगढ़ के स्माइल एनजीओ द्वारा पहले भी कई बार इस तरह के संग्रह तथा वितरण कार्यक्रम का आयोजन शहर तथा गांवों के काफी स्थानों में किया जा चुका है, जिसका लाभ भी काफी जरूरतमंदों को मिला है | इसके अलावा एनजीओ द्वारा गत वर्षों में डिब्रूगढ़ में स्वछता अभियान, शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए दीवारों पर रंग रोगन आदि का कार्य तथा हाल ही में संस्था द्वारा जिले के मधुपुर अंचल के गोरुधरिया गांव के एक विद्यालय को गोद लेकर उसे नया रूप देते हुए उसमें सारी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी की गयी है | संस्था के संस्थापाक अध्यक्ष बजरंग तोदी के नेतृत्व में आयोजित उक्त शिविर में अन्य काफी सदस्यों ने उपस्थित रहकर अपना सहयोग प्रदान किया | मौके पर उपस्थित पूजा समिति के सदस्यों ने भी स्माइल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की | अपने सम्बोधन में बजरंग तोदी ने इस महत् कार्य में सहयोग करने वाले सभी के प्रति संस्था की ओर से आभार व्यक्त करते हुए सभी से भविष्य में पुनः सहयोग की कामना की |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल