डिब्रूगढ , 17 मई 2023, संदीप अग्रवाल

डिब्रूगढ में महिलाओं द्वारा संचालित संस्था नव चेतना संघ द्वारा ” कार स्केवेंजर हंट – सीजन 2 ” का आयोजन गत 14 मई को शहर के चिरिंग चापरी अंचल स्थित श्री गोपाल गौशाला परिसर में किया गया |
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए संस्था की संस्थापक सदस्या कविता हंसारिया ने बताया कि लगभग 31 साल पुरानी हमारी इस संस्था द्वारा ” कार स्केवेंजर हंट ” कार्यक्रम के दूसरे सीजन का आयोजन किया गया , इससे पहले उनकी अध्यक्षता में वर्ष 2016 में पहली बार ऐसा आयोजन किया गया था , जिसको भी लोगों ने काफी पसंद किया | इस प्रतियोगिता में कुल 25 गाड़ियों के प्रतिभागियों ने भाग लिया , हर गाड़ी में 4 लोग सवार थे , इससे दो दिन पहले सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियम आदि समझा दिए गए थे | शहर की प्राचीन श्री गोपाल गौशाला परिसर से सुबह 9 बजे इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया | साढ़े तीन घंटे ( 3.5 घंटे ) की इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को संस्था की सदस्याओं द्वारा दिए गए क्लू के आधार पर डिब्रूगढ़ शहर के लगभग 27 अलग अलग जगहों पर छिपाकर रखे हुए विभिन्न सामानों को खोज कर पुनः श्री गोपाल गौशाला आना था | संस्था की अध्यक्षा संजना चमडिया ने उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की | कार्यक्रम के आयोजन में कार्यक्रम की संयोजिका सबिता बागडोदिया के नेतृत्व में सचिव रेखा सुरेका , कोषाध्यक्ष लता दमानी , उपाध्यक्ष अरिता जैन , संयुक्त सचिव रीतू मारोदिया , अरुणा सूरेका , दीपमाला जसरासरिया , संगीता बजाज सहित अन्य सदस्याओं का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ |
उक्त प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्रतिभागी रौनक केशान एंड टीम की गाड़ी संख्या ९ ( 9 ) को , द्वितीय पुरस्कार अंशुमन बगड़िया एंड टीम की गाड़ी संख्या ८ ( 8 ) को एवम तृतीय पुरस्कार खुशबू मोर एंड टीम की गाड़ी संख्या २५ ( 25 ) को प्राप्त हुआ | इसके साथ ही प्रतिभागी रोहित किल्ला एंड टीम की कार संख्या १२ ( 12 ) और सोनल अग्रवाल एंड टीम की गाड़ी संख्या २२ ( 22 ) को सांत्वना पुरस्कार , सबसे उत्साही टीम का पुरस्कार योगेश कुमार करवा एंड टीम की गाड़ी संख्या १० ( 10 ) को , वहीं लकी कार का पुरस्कार अभिषेक देवड़ा की गाड़ी संख्या १६ ( 16 ) को मिला | कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार स्वरूप २१००० रू ( 21000 ) , द्वितीय पुरस्कार १५००० रु ( 15000 ) और तृतीय पुरस्कार ११००० रु ( 11000 ) प्रदान किए गए | साथ ही सांत्वना पुरस्कार एवम लकी कार के विजेता को पुरस्कार स्वरूप उपहार और गिफ्ट वाउचर दिया गया |
सभी ने बड़े उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम में भाग लिया | कार्यक्रम का संचालन बहुत ही खूबसूरती से संस्था की सदस्या सिल्की अग्रवाल ने किया |
संस्था की सभी सदस्याओं के पूर्ण सहयोग से इस प्रतियोगिता के दूसरे चरण का सफल आयोजन संभव हुआ | अंत में कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी की सहभागिता हेतु कविता हंसारिया ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया |





















